आगरा-फिरोजाबाद MLC पर BJP ने पहली बार अपना खाता खोला है, तीन बार समाजवादी पार्टी ( SP ) यह चुनाव जीत चुकी है, पिछले चुनाव में तो सपा प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत हासिल की थी। इस बार BJP खेमें में उत्साह है, वहीं सपा समर्थक मायूस नजर आ रहे हैं, आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव में भाजपा ने इस बार बड़ी जीत हासिल की है, BJP के विजय शिवहरे ने सपा के दिलीप यादव को 3266 मतों से हराकर SP से MLC सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है